यह ऊँची ऊँची दीवारों की बातें
यह चाँद, तारे, सितारों की बातें
यह सात जन्म निभाने की बातें
बेमतलब , बेमानी लगती हैं
मुझे प्यारी है वो चंद मुलाकाते
वो थोड़ी थोड़ी मीठी सोगातें
वो पल-पल में जीते ,जन्मो की यादें
अनकही ,अनमोल तेरी दोस्ती है
No comments:
Post a Comment