लहू ने पूछ लिया की अगर बह सकूँ मैं
तो तुम मुझे रोक तो नहीं दोगी "बन्ना "??
हर नली , हर मोड़ पर कितनी तेज़ी है
तेरे--मेरे दिल पर आकर क्यूँ रूकती है भला??
यह तो मालुम था की मरना है एक दिन मुझको
रोज मरना है, किसी ने कहा न था
देखते देखते बदल बैठी दुनिया
इतनी तेज़ी से तो आसमान भी झुका न था
तुम कहते हो की जो होगा सो देख लेंगे
आँख में आंसू के सिवा कुछ बचा न था
मैने पूछ लिया बदलती हुई जिंदगी से
तू जो चलती है तो मुझको भी साथ लेती है क्या???
No comments:
Post a Comment