जब कभी लॉन में तुम्हारे
पूरा चाँद उतरे
पूछना तो.
यूँ आधा अधूरा और फिर पूरा होते
क्या दर्द नहीं होता
मेरा दिल जो टुटा था परसों
अभी तक आधा ही पड़ा है
तुम मिलते तो शायद जोड़ पाते हम
अब जो नहीं मिले तो
आधे -अधूरे चाँद को ही
दे डाला है अपना आधा-अधूरा दिल
और जब भी भी चाँद पूरा होकर
तुम्हारे लॉन मैं उतरे
पूछना तो
कहाँ छोड़ आया है
मेरा आधा-अधूरा दिल
पूरा चाँद उतरे
पूछना तो.
यूँ आधा अधूरा और फिर पूरा होते
क्या दर्द नहीं होता
मेरा दिल जो टुटा था परसों
अभी तक आधा ही पड़ा है
तुम मिलते तो शायद जोड़ पाते हम
अब जो नहीं मिले तो
आधे -अधूरे चाँद को ही
दे डाला है अपना आधा-अधूरा दिल
और जब भी भी चाँद पूरा होकर
तुम्हारे लॉन मैं उतरे
पूछना तो
कहाँ छोड़ आया है
मेरा आधा-अधूरा दिल
No comments:
Post a Comment